15 ऑगस्ट निबंध हिंदी मे | 15 August essay in hindi 


नहीं चाहते हम धन-वैभव, नहीं चाहते हम अधिकार ।

बस स्वतंत्र रहने दो हमको और स्वतंत्र कहे संसार ॥

–मैथिलीशरण गुप्त

1292 ई. में ही तराइन के मैदान में पृथ्वीराज की पराजय के साथ-साथ हमारे स्वातंत्र्य-सूर्य को ग्रहण लग गया था, किंतु 1757 ई. के पलासी-युद्ध में तो उसे जो अँगरेज-असुर ने पूरी तरह ग्रस लिया। परिणामतः, भारतमाता पूरी बंदिनी हो गई और हम उनकी संतान पूर्णतः लौह-श्रृंखलित। हम जानते हैं कि जब स्वतंत्रता चली जाती है, तब जीवन निस्तेज होता है, उसमें कोई उत्साह नहीं रहता। 


स्वतंत्रता दिन पर निबंध

स्वतंत्रता दिन पर निबंध


तब से हर वर्ष यह 15 अगस्त हमारे समक्ष एक राष्ट्रीय पर्व की भांति आता है, खुशियों की बहार लुटा जाता है। इस दिन देशभर में जन-अवकाश (Public holiday) रहता है। कचहरी, कार्यालय, न्यायालय, राजकीय भवन, विद्यालयमहाविद्यालय -सब पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है; ‘जन-गण-मन-अधिनायक जय हे भारत भाग्यविधाता’-यह राष्ट्रगीत गाया जाता है, स्वतंत्रता के महत्त्व को समझानेवाले भाषण दिए जाते हैं। 

15 ऑगस्ट पर निबंध भाग 02 


मिठाइयाँ खिलाई और खाई जाती हैं, नाच-गाने, कविगोष्ठी, मुशायरे आदि के विशेष कार्यक्रम रहते हैं। रात में घर-बाहर दीपमालिकाओं से सजाया जाता है। नगर के मुख्य द्वारों पर विशेष सजावट रहती है। लगता है, एक बार पुनः समय से पूर्व ही दीपावली आ गई हो। 


होटलों में गजब बहार होती है। पत्रिकाएँ तो रंग-बिरंगे चित्रों, तरह-तरह की कहानियों और निबंधों से सज जाती 15 अगस्त आनंद और त्याग का मंगलपर्व तो है ही, साथ ही हमारी वेदना और कचोट, हमारे आत्मदर्शन एवं आत्मपरीक्षण का स्मारक-दिवस भी है। 


यदि हम अपने इस कर्दममय वर्तमान से सचेत नहीं हुए, तो हमारी आजादी की नैया इसी में फंस जाएगी, जिससे उबर पाना बहुत ही मुश्किल है। यदि हमने समय रहते समस्याओं की अंध घाटियों को पार नहीं किया, तो हमारी स्वतंत्रता का सूरज डूब जाएगा और तब पता नहीं, कितनी लंबी रातों के बाद पुनः नया सबेरा दमकेगा। 


हमें स्मरण रखना चाहिए कि शताब्दियों की साधना का यह पौधा अक्षयवट तभी बन सकता है, जब हम अपने स्वार्थों के कुत्सित घरे मिटा दें, राष्ट्रप्रेम का दिव्य उत्स हमारे रोम-रोम से फूटे, इसके संरक्षण और संवर्द्धन के लिए हम त्याग और तपस्या के अग्निपथ की यात्रा निरंतर जारी रखें।


Post a Comment

और नया पुराने