Abdul Kalam Essay In Hindi | डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम निबंध


Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam (15 October 1931 – 27 July 2015), was the 11th President of India from 2002 to 2007. Find here 200, 300, 500 words A. P. J Abdul Kalam Essay for children and students.


Dr. A. P. J Abdul Kalam – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Dr. A. P. J Abdul Kalam – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम



अवल पाकिर जैनुलबदीन अब्दुल कलाम (15 अक्टूबर 1 9 31 – 27 जुलाई 2015), 2002 से 2007 तक भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे। यहां ए पी जे अब्दुल कलाम पर 200, 300, 500 शब्द में बच्चों और छात्रों के लिए निबंध प्राप्त।


‘डा० अब्दुल कलाम’ का जन्म 15 अक्टूबर 1931 ई० को भारत के तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम में हुआ था। इनका पूरा नाम डा० अबुल पकीर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम है। इनके पिता श्री जैनुलाबदीन मध्यमवर्गीय परिवार के थे। कलाम ने अपने पिता से ईमानदारी, आत्मानुशासन की विरासत पाई और माता से ईश्वर-विश्वास तथा करुणा का उपहार लिया।


कलाम ने एक वैज्ञानिक के तौर पर डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) में कार्य किया जहाँ उन्होंने भारतीय सेना के लिये एक छोटा हेलिकॉप्टर डिज़ाइन किया। उन्होंने ‘इन्कोस्पार’ कमेटी के एक भाग के रुप में डॉ विक्रमसाराभाई के अधीन भी कार्य किया। 

डिजिटल इंडिया पर निबंध


बाद में, कलाम साहब भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपास्त्र (एसएलवी-तृतीय) के प्रोजेक्ट निदेशक के रुप में 1969 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुड़ गये। भारत में बैलिस्टिक मिसाइल के विकास के लिये दिये गये अपने महान योगदान के कारण वो हमेशा के लिये “भारत के मिसाइल मैन” के रुप में जाने जायेंगे। 1998 के सफल पोखरन-द्वितीय परमाणु परीक्षण में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


लेकिन 1963 में उनका हैदराबाद से त्रिवेन्द्रम तबादला कर दिया गया । उनका यह तबादला विक्रम स्पेस रिसर्च सेन्टर में हुआ, जो कि दूसरों (इन्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनेइाजेशन ) का सहयोगी संस्थान था । डा. कलाम ने 1980 तक इस केंद्रे में काम किया । अपने इस लम्बे सेवाकाल में उन्होंने देश को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण मुकाम तक पहुंचाया ।


Dr. A. P. J Abdul Kalam Par Nibandh – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम निबंध


पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम हमेशा से युवाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए उनका हौसला बढ़ाते रहते थे। युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी कहीं कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी छात्र बुलन्दियों को छू सकता है। उनकी कही बातें हमेशा युवाओं का मार्गदर्शन करती रहेंगी।


डॉ0 कलाम के निधन से समाज को जो अपूरणीय क्षति हुई है उसे भर पाना नामुमकिन है परन्तु उनके आदर्शों पर चलकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अवश्य दे सकते हैं। ऐसे युगपुरूष, महान वैज्ञानिक, दार्शनिक, कर्मयोगी और खुशहाल भारत के स्वप्नदृष्टा जिनके व्यक्तित्व से देश की आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा लेती रहेंगी।


A.P.J. Abdul Kalam (1931-2015) Biography


1931: 15 अक्टूबर को अवल पाकर जैनुलबदीन अब्दुल कलाम पैदा हुए

1997 में भारत रत्न

1990 में पद्म विभूषण

1981 में पद्म भूषण

2002-2007: भारत के राष्ट्रपति


धन्यवाद 

यह भी पढे

आतंकवाद पर निबंध

Post a Comment

और नया पुराने