Air Pollution Essay In Hindi | वायु प्रदुषण पर निबंध
Causes, Effects, and Solutions of Air Pollution Essay वायु प्रदूषण पर निबंध: An easy-to-understand essay on air pollution for children and students of class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12 covering the causes and effects, the different types, and the solutions.
हवा प्रदूषण निबंध |
जब शुद्ध ताजी हवा धूल, धुआं, विषैली गैसों, मोटर वाहनों, मिलों और कारखानों आदि के कारण प्रदूषित होती है, तो उसे वायु प्रदूषण (Air Pollution) कहते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, ताजी हवा स्वस्थ्य जीवन का बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है, हमें यह सोचने की जरुरत है, तब क्या होगा जब पूरे वातावरण की वायु गंदी हो जायेगी। सबसे पहले वायु प्रदूषण पूरी मानव जाति के लिये बड़े खेद की बात है।
वायु प्रदूषण के कुछ प्रमुख बड़े कारकों में भोले किसानों को द्वारा अपनी फसल की ऊपज को बढ़ाने के लिये विषैले उर्वरकों, कीटनाशकों आदि का प्रयोग है। इन उर्वरकों से रासायनिक और खतरनाक गैसें (अमोनिया) निकलती हैं, और वायु में मिलकर वायु प्रदूषण का कारण बनती है।
वायु प्रदूषण के विभिन्न कारण | Causes Of Air Pollution
उद्योगों में प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम, कोयला और लकड़ी का दहन, ऑटोमोबाइल, एयरक्राफ्ट, रेलवे, थर्मल प्लांट, कृषि जल, रसोई, आदि। (सॉट, फ्युम्स, CO2, CO, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर ऑक्साइड)।
धातु-उद्योग-संबंधी प्रौद्योगिकी (खनिज धूल, फ्लोराइड, सल्फाइड युक्त धुएं और सीसा, क्रोमियम, निकिल, बेरिलियम, आर्सेनिक, वैनेडियम, कैडमियम, जस्ता, पारा जैसे धातु के प्रदूषण) कीटनाशकों, उर्वरक, वीडीसाईडेस, फंगलसाइड सहित रासायनिक उद्योग।
प्रसाधन सामग्री
सूती वस्त्र, गेहूं आटा मिलों, एस्बेस्टोस जैसे प्रसंस्करण उद्योग।
वेल्डिंग, पत्थर को तोडना, रत्न पालिश करना।
समाधान | Solution Of Air Pollution
मानव को जिन्दा रहने के लिए शुद्ध हवा (Air) की जरूरत पड़ती जिससे मानव का शरीर संचारू ढंग से काम करता है अशुद्ध हवा हमारे शरीर पर दुष्ट प्रभाव डालती है ज्यादा समय तक अशुद्ध हवा में सांस लेने से दम घुटने लगता है कई प्रकार के रोग हो सकते हैं।
कोयला , लकड़ी आदि जलने से हवा में आक्सीजन की मात्रा कम होती है और कार्बनडाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है जिससे हवा का संतुलन बिगड़ जाता है और यहअशुद्ध हो जाती है इसी प्रकार हवा को शुद्ध करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ –पौधे लगाने होंगे क्योंकि यह वायुमंडल में कार्बनडाईऑक्साइड को खींच लेते हैं और आक्सीजन छोड़ते हैं|
ग्लोबल वॉर्मिंग पर निबंध
निष्कर्ष: Conclusion
इसी तरह जब वायुमंडल मानव के जीवन का आधार है तो मानव का परम कर्तव्य बनता है के वह हवा को प्रदूषित होने से बचाने का भरपूर प्रयास करे ताकि वायुमंडल स्वच्छ रहे और हमें शुद्ध हवा मिलती रहे।
एक टिप्पणी भेजें