Butterfly Essay In Hindi | तितली पर निबंध हिंदी
कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के बच्चों और छात्रों के लिए तितली पर लघु और सरल निबंध। Short and simple Butterfly essay for children and students of class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12.
Essay on butterfly |
तितली (Butterfly) छोटा और सुंदर उड़ने वाला कीट है। रंग -बिरंगी तितली (Butterfly) बड़ी ही प्यारी होती है। हर कोई इसे पकड़ना चाहता है परन्तु यह किसी के हाथ नहीं आती। तितली फूलों का रस पीकर जीवित रहती है। पत्ते की नीचे की सतह पर मादा तितली अंडे देती है। कुछ दिनों के बाद अंडे में से छोटा सा कीट बाहर आता है जिसे लार्वा कहा जाता है।
तितली पर कुछ वाक्य: Few Sentences On Butterfly (Titli)
तितली (Butterfly) फूलों पर मंडराने वाला छोटा सा प्राणी है।
पत्ते की निचली सतह पर मादा तितली अपने अंडे देती है।
तितली की औसतन उम्र कई हफ्तों से लेकर एक वर्ष तक हो सकती है ।
कुछ दिनों के बाद अंडे में से छोटा सा कीट बाहर आता है जिसे लार्वा (Larva) कहते हैं।
लार्वा पौधे के पत्तियों को खाकर ही बड़ा होता है और इसके चारों तरफ़ बड़ा सा होल बन जाता है जिसे प्यूपा कहते हैं।
जब प्यूपा (Pupa) टूटता है तभी इसमें से छोटी सी तितली का जन्म होता है।
तितली के देखने और सूंघने की क्षमता बहुत अधिक होती है।
तितली मुख्य रूप से फूलों का रस पीती है।
भारत में तितलियों की 1500 प्रकार की प्रजातियां पायी जाती हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी तितली जायंट बर्डविंग है।
कई शोधों में यह साबित हो चुका है के तितली का दिमाग बहुत तेज़ होता है।
तितली 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से उड़ सकती हैं।
तितलियों के आगे की तरफ़ एंटीना लगा होता है जिसकी सहायता से वह हर प्रकार की गंध को सूंघ सकती हैं।
तितली पर निबंध: Butterfly Essay In Hindi
लार्वा पौधे की पत्तियों को खाकर ही बड़ा होता है इसके चरों तरफ बड़ा सा खोल बना जाता है जिसे प्यूपा कहा जाता है। जब प्यूपा फूटता है तभी इसमें से छोटी सी तितली का जन्म होता है। तितली के देखने और सुनने की शक्ति बहुत अधिक होती है।
भारत में तितलियों की 1500 से अधिक प्रजातियां पायी जाती हैं। तितली 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी तितली जायंट बार्ड विंग है। ज्यादातर तितलीयों की औसतन उम्र 1 जा फिर 2 दो हफ्ते तक की ही होती है।
आदर्श विद्यार्थी निबंध
एक टिप्पणी भेजें