बसन्त अथवा ऋतुराज | Essay On Basant Ritu In Hindi
‘Basant Panchami’ is a Hindu festival celebrating Saraswati, the goddess of knowledge, music and art. It is celebrated throughout the India. Vasant Panchami is celebrated in North India on the fifth day of the Indian month Magh (January–February), the first day of spring.
बसन्त अथवा ऋतुराज पर निबंध (Essay on Basant Ritu in Hindi) |
प्रत्येक कार्य का अपना एक समय होता है। समय निकल जाने के बाद कार्य की न तो शोभा शेष रह जाती है और न उसकी उपयोगिता। एक बार फसल सूख जाने पर, फिर चाहे कितनी ही वर्षा क्यों न हो, उसे हरी-भरी बनाए रखना कठिन होता है। समय पर रोगी को मामूली उपचार स्वस्थ बना सकता है किंतु उचित समा गँवा देने के बाद अच्छी से अच्छी औषधि भी निरर्थक ही सिद्ध होती है।
बसन्त पंचमी का श्रृंगार – बसन्त आ गया, चारों ओर प्रकृति के सौंदर्य की चर्चा होने लगी। इस के श्रृंगार को देखकर कौन स प्राणी मोहित हुए बिना रह सकता है। मलय पवन की सुगंध से लता-कुंज महक उठते हैं, सरसों पीले वस्त्र में सुसज्जित खेतों में नृत्य करने लगती है। बसंत का स्वागत करने के लिए प्रकृति का अंग-अंग खिल उठता है।
होली पर निबंध
प्रकृति का नवीन रूप – जिस प्रकार मनुष्य पुराने वस्त्र उतार कर नए धारण करता है, ठीक उसी प्रकार इस ऋतु में प्रकृति भी नया चोला धारण करती है। प्रकृति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो वह अभी-अभी सौंदर्य के सरोवर में स्नान करके निकली हो। प्रकृति के अनुपम सौंदर्य को देखकर क्या मनुष्य, क्या पक्षी, सभी जीवधारी आनंद से झूम उठते हैं।
मनाने की विधी – भारत की छह मुख्य ऋतुएं ग्रीष्म, वर्षा, शरद, शिशिर, हेमंत और बसन्त हैं। इनमें से बसंत को ‘ऋतुराज’ माना जाता है। यह हर्ष से भरपूर पर्व प्रतिवर्ष भारत में माघ सुदी पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर मानव पर एक नया रूप छा जाता है।
प्रकृति की सुंदर छवि देखकर सब विभोर हो उठते हैं। सारे घरों के लोग पीले रंग के वस्त्र धारण करके प्राकृतिक सौंदर्य से मेल रखने की चेष्टा करते हैं। इस दिन युवतियां पीली साड़ी में लता के समान झूम उठती हैं।
Naturally yow will discover proponents of this concept in locations that espouse socialism like the Senior Economic Advisor to Democrat Bernie Sanders presidential campaigns. This a bankrupt concept in my view, but not an objective truth – the explanation that} concept cannot be proven until the government collapses from the burden of borrowing or ushers 솔카지노 in a new new} utopia. For occasion, yow will discover reside casinos with quantity of} tables, multi-camera, multi-angle, and audio chat features. On what turned out to be Detroit’s ultimate offensive play, Goff dialed up a deep throw down the proper sideline meant for Reynolds.
जवाब देंहटाएं