विमुद्रीकरण पर निबंध हिंदी – Essay On Demonetisation (नोटबंदी) In Hindi
“जब किसी भी देश में कालेधन की एक सामानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी हो जाती है और अर्थव्यवस्था में जाली मुद्रा हद से अधिक बढ़ जाती है तब नोटबंदी यानी विमुद्रीकरण की जाती है जिसके अन्तरगत मुद्रा को तुरंत प्रभाव से बंद कर, नई मुद्रा जारी की जाती है”
नोटबंदी निबंध |
नोटबंदी पर हिंदी में लेख / निबंध – Essay/Article on Demonetisation in Hindi
विमुद्रीकरण का सही तात्पर्य यह हैं कि जब किसी देश कि सरकार अपनी पुरानी मुद्रा को कानूनी रूप से बंद कर देती हैं तो इस प्रक्रिया को विमुद्रीकरण (Demonetization) कहते हैं। विमुद्रीकरण (Demonetization) होने के बाद उस मुद्रा की कोई कीमत नही रह जाती हैं ।
सरकार का ऐसे निर्णय लेने के कई कारण होते हैं जैसे की कालाधन को समाप्त करना हैं, काम धंधे, रोजगार में बढ़ोत्तरी, अर्थव्यवस्था में ग्रोथ, आतंकवाद, अराजकता पर रोक। कालेधन का उपयोग आतंकवाद , अपराध और तस्करी जैसे आपराधिक कार्यो में भी बड़े पैमाने पर नगद लेन-देन होता है।
डिजिटल इंडिया पर निबंध
इस तरह के कामो में लिप्त लोग नगद राशि अपने पास जमा करके रखते हैं बाज़ार में कई बार नकली नोट प्रचलन में आ जाते हैं सरकार इन नोटों से पार पाने के लिए भी ऐसे निर्णय लेती हैं । टैक्स चोरी के लिए किए जाने वाले नगद लेन-देन को हतोत्साहित करने के लिए भी सरकारें कई बार विमुद्रीकरण (Demonetization) का रास्ता अपनाती हैं।
८ नवम्बर २०१६ को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ५०० व १००० के नोटों को अचानक बंद करने की घोषणा कर दी । आरबीआई के अनुसार 31 मार्च 2016 तक भारत में 16.42 लाख करोड़ रूपये मूल्य के नोट बाजार में थे जिसमें से करीब 14.18 लाख रुपये 500 और 1000 के नोटों के रूप में थे।
विमुद्रीकरण (Demonetization) होने से फायदा या नुक्सान?
1. कालेधन पर रोक
भारत की सबसे बड़ी समस्या कालाधन है है और अन्ना हजारे से लेकर बाबा रामदेव तक इसके लिए आन्दोलन कर चुके है | इस समय देश में करीब 3 लाख करोड़ रुपए कालाधन है जो आतंकवाद, ड्रग्स, दंगे भड़काने आदि के लिए प्रयोग होता है, नोटबंदी से कालेधन पर तुरंत अंकुश लगता है और यह पैसा तुरंत बेकार हो जाता है | इससे करीब 80-90 प्रतिशत काले धन पर असर पड़ता है |
2. काम धंधे, रोजगार में बढ़ोत्तरी
ब्लैक मनी से चलने वाले बिज़नस, नौकरिया बहुत ही अस्थिर होती है, ब्लैक मनी के कारण कोई भी कभी भी कंपनी खोल लेता है और अचानक ही बंद भी कर देता है, इसका सबसे बड़ा नुक्सान नए businessman और नौकरियों पर पढता है |
ब्लैक मनी बंद होने के कारण सारे काम वाइट मनी में होंगे जिससे नौकरिया ज्यादा स्थिर होगी, नकली कॉम्पटीशन ख़त्म होगा और वास्तविक उघयमियो को आगे आने का मौका मिलेगा |
3. अर्थव्यवस्था में ग्रोथ
आरबीआई के पूर्व गवर्नर सुब्बाराव के अनुसार सरकार नोटबंदी से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 0.5 प्रतिशत (65 हजार करोड़ रुपये) टैक्स के रूप में पा सकती है। इससे वित्तीय कनसॉलिडेशन बढ़ेगा और सरकार इस पैसे का उपयोग आधारभूत ढांचे को विकसित करने में कर सकती है।
इस कदम से सरकार को करीब तीन लाख करोड़ का फायदा होने की उम्मींद है. यह अभी सिर्फ अनुमान है पर पर लॉग टर्म में यह तय कि इससे सरकार का रेवेन्यू बढ़ने वाला है.
4. कैशलेस इकोनॉमी को इससे बढ़ावा
कैशलेस इकोनॉमी को इससे बढ़ावा मिलेगा. इससे जहां बैंकिंग सिस्टम में सीधे तौर पर 12.27 लाख करोड़ रुपए आएंगे. इससे आईटी सेक्ट को फायदा होगा. जिससे रुपयों का लेनदेन ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा विस्तृत एवं बड़े पैमाने पर हो सकेगा
5. सरकारी योजनाओं में तेजी
अप्रैल, 2017 से जीएसटी लागू होने जा रहा है. इस लिहाज से यह एक इंटीग्रेटेड स्टेप है, जिसे देश को आगे खासा फायदा मिलेगा. इससे देश में छिपी हुई करंसी नष्ट हो जाएगी. टैक्स बेस बढ़ने से सरकार के खजाने में भा ज्यादा पैसे आएंगे, जिससे हर तरह का भी लोन सस्ता होगा और सरकारी योजनाओं, निर्माण सम्बन्धी कामो में तेजी आएगी |
6. आतंकवाद, अराजकता पर कहर
नोटबंदी का बड़ा असर आतंकवाद पर भी देखने को मिल रहा है, केवल नोटबंदी के मास्टर स्ट्रोक से ही मोदी सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है | ब्लैक मनी, हवाला पर चलने वाले आतंकवाद, नक्सलवाद को जहाँ पहले सुरक्षा एजेंसिया काबू नहीं कर पा रहे थे वही केवल नोटबंदी के असर से हवाला, आतंकवाद, नक्सलवाद का पूरा नेटवर्क ही ठप्प पड़ गया है और आजकल देश के दुश्मनों के पास अपने स्लीपर सैल को भी देने के लिए पैसे नहीं है |
7. नकली नोटों से छुटकारा
इस देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसका नकली नोटों से वास्ता नहीं पड़ा हो, इस कारण नागरिको और देश दोनों को ही नुक्सान सहना पड़ता है, इस कदम के बाद तुरंत ही नकली नोटों से छुटकारा मिलेगा |
कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि विमुद्रीकरण (demonetisation) किसी भी देश की आर्थिक विकास के लिये लंबे समय का फायदा ही लेकर आती है |
Essay on Demonetisation, essay on notebandi in Hindi, Vimudrikaran Essay In Hindi
एक टिप्पणी भेजें