डिजिटल इंडिया निबंध | essay on Digital India In Hindi


डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है। 

PArt 03


essay on Digital India

essay on Digital India



डिजिटल इंडिया के तीन कोर घटक हैं –


डिजिटल आधारभूत ढाँचे का निर्माण करना |

इलेक्ट्रॉनिक रूप से सेवाओं को जनता तक पहुंचाना |

डिजिटल साक्षरता।


1 जुलाई 2015 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बड़े-बड़े उद्दोगपतियों जैसे मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के साइरस मिस्त्री जैसे लोगो की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया अभियान की शुरुआत की। 


इस अभियान के तहत इंटरनेट क्रांति, इंटरनेट तक सबकी पहुंच, सबको स्मार्टफोन उपलब्ध कराना, आई टी के जरिए रोजगार, ब्रॉडबैंड हाईवें एवं भविष्य की तैयारी के कार्यक्रम का लक्ष्य को 2019 तक पुरा करना है।


डिजिटल इंडिया के प्रमुख 9 स्तंभ हैं-


– ब्रॉडबैंड हाईवे

– सबको फोन की उपलब्धता

– इंटरनेट तक सबकी पहुंच

– इ-शासन (टेक्नालॉजी की मदद से शासन)

– ई-क्रांति (इलेक्ट्रानिक सेवाएं)

– सभी के लिए सूचना

– इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग

– आईटी के जरिए रोजगार

– भविष्य की तैयारी के कार्यक्रम


उल्लेखनीय है कि आज भी भारत के कुछ गांव जो अंधकार से निजात पाने के लिए बिजली को तरस रहे हैं उन्हें डिजिटल दुनिया से जोड़ना अपने आप में चुनौतीपूर्ण होगा इसके अलावा साइबर क्राइम का बढ़ता दायर लोगों में साक्षरता की कमी ध्यान देने योग्य है|


अंतर डिजिटल इंडिया ने भारत के महाशक्ति बनने की उड़ान में नई तकनीकी पंख लगा दिए हैं इससे न केवल सामाजिक आर्थिक विषमताएं दूर होंगी अपितु राष्ट्रीय एकता और अखंडता को नया आधार भी मिलेगा और हम तेजी से विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समावेशी विकास की दिशा में बढ़ चलेंगे|

डिजिटल इंडिया निबंध

भाग 01

भाग 02

Post a Comment

और नया पुराने