संगणक का महत्व निबंध - importance of computer hindi nibandh

hindi nibandh
0

संगणक का महत्व निबंध - importance of computer hindi nibandh


आज विद्यार्थी अपनी पूरी शिक्षा कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं। यदि आपके पास कंप्यूटर घर में ही है तो आपको विद्यालय जाने की आवश्यकता ही नहीं है। जिस विषय की पढ़ाई करनी हो, उस विषय की वेबसाइट पर चले जाइये। विद्यालय की भाँति उसमें भी अध्यापक आपके प्रश्नों का समुचित उत्तर देंगे। बाजार में सभी विषयों की नोट्स और pdf मिलती हैं। 


संगणक का महत्व निबंध - importance of computer hindi nibandh

Essay on computer in hindi 



अत: विद्यार्थियों के लिए अब शिक्षा प्राप्त करना आसान ही नहीं बल्कि सस्ता भी हो गया है। इसके द्वारा विद्यार्थी विभिन्न प्रयोग करते हैं। इसी के द्वारा विद्याथियों और अन्य परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका जाँची जाने लगी हैं। इससे जाँच प्रक्रिया भी पूर्णतः सही होती है।


चिकित्सा के क्षेत्र में कंप्यूटर चिकित्सक का कार्य करने लगा है। इसके द्वारा बीमारियों का पता लगाया जाता है। शरीर के विभिन्न अंगों की जाँच की जाती है। बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयाँ बताने का कार्य भी कंप्यूटर करता है। इस क्षेत्र में कंप्यूटर ने एक अनोखी पद्धति का भी आविष्कार किया है जिसका नाम ‘मैडिकल ट्रांसकृष्शन’ है। 


प्रायः विकसित देशों के डॉक्टरों के पास समय का अभाव होता है। वे दवाइयों के पर्चे बनाकर नहीं दे सकते। वे निर्धारित दवाइयों को केवल मुंह से बोल देते हैं। इन बोलों को निर्धारित मैडिकल की भाषा में अनुवांछित कर मरीज को दे दिए जाते हैं। कुछ समय पहले ही कंप्यूटर ने ‘जीनोय पद्धति’ को भी विकसित किया है जिसमें पैदा होते ही भविष्य में होने वाली बीमारियों का पता लगाया जा सकता है।


हमारे जीवन में कम्प्यूटर का क्या महत्व है?


बीमारी का पता चलने के बाद शीघ्रतिशीघ्र उसका उपचार भी किया जा सकता है। यह कहना अनुचित न होगा कि कंप्यूटर ने मानव की औसत आयु को भी बढ़ा दिया है। कंप्यूटर ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में क्रांति ला दी है। रेलगाड़ियों और हवाई जहाजों का आरक्षण इसके द्वारा ही होता है। वायुयान का संचालन भी यह एक चालक की भाँति करता है। 


चालक को केवल बटन दबाने को आवस्यकता होती है। गति और दिशा का निर्धारण भी यही करता है। मुद्रण के क्षेत्र में इसका योगदान असीमित है। पुस्तकों, समाचार-पत्रों की छपाई का काम इसी के द्वारा होता है। यह कार्य को सुचारू रूप से ही नहीं करता बल्कि शीघ्र भी करता है। रेडियो, टेलीविजन के कार्यक्रमों के प्रसारण में भी यह महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इंटरनेट के कारण संगणक का पुरा विश्व आपस मे जुड रहा है ।


इंटरनेट पर निबंध

 

अंत में मैं यह कहना चाहूँगा कि कंप्यूटर का उपयोग-प्रयोग वैज्ञानिक और व्यापारिक प्रक्रियाओं में कितना ही क्यों न बढ़ गाए, किंतु वह मानव-मस्तिष्क का स्थान नहीं ले पायेगा। कंप्यूटर केवल वे ही परिणाम और सूचनाएँ दे सकेगा जिनका आंकड़ा ध्यानपूर्वक उसमें भरा जाएगा। थोड़ा सा भी ध्यान चूकने से यह परिणाम विपरीत भी देने लगेगा। 


मानव-मस्तिष्क में चेतना, ज्ञान, कण्ठा और कर्म की जो शृंखला है उसे पाना कंप्यूटर के वश की बात नहीं है? कंप्यूटर मानव-मस्तिष्क की तरह अनुभूति-जन्य काव्य की सुष्टि नहीं कर सकता, सौंदर्य को संपादित नहीं कर सकता। फिर भी मनुष्य के जीवन को अधिकाधिक सुविधापूर्ण बनाने मे कंप्युटर का अहम योगदान है ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)