Swachh Bharat Essay In Hindi | clean india – स्वच्छ भारत पर निबंध


स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य भारत के सभी शहरों और गाओं को साफ़ सुथरा करना है। Find essays on Swachh Bharat in Hindi language for students in 200, 300 and 500 words. Swachh Bharat Abhiyan was officially launched on 2 October 2014 at Rajghat, New Delhi by Prime Minister Narendra Modi. It is India’s largest cleanliness drive to date.


स्वच्छ भारत अभियान निबंध (स्वच्छ भारत अभियान एस्से)

स्वच्छ भारत अभियान निबंध (स्वच्छ भारत अभियान एस्से)


महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।


महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने Clean India Mission अभियान का प्रचार करने के लिए 12 लोगों को चुना:

शिल्पा शेट्टी

सचिन तेंडुलकर

प्रियंका चोपड़ा

बाबा रामदेव

शाह रुख खान

विद्या बालन

शशि थरूर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम

अमिताभ बच्चन

मृदुला सिन्हा

कमल हसन

विराट कोहली

महेन्द्र सिंह धोनी

भारत के सभी नागरिक

महात्मा गांधी को स्वच्छ देश बनाने का सपना था इसलिए उन्होंने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। इस अभियान का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके।

Digital india पर निबंध

स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। 


इस मिशन के उद्धघाटन पे लगभग ३० लाख स्कूल और कॉलेज के छात्रों और सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने खुद सड़क साफ़ कर के की। मोदी जी ने 9 बड़ी हस्तियों के नाम घोषित किये जिन्हे लोगो को इस अभियान के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई।


इस अभियान के माध्यम से भारत सरकार वेस्ट मैनेजमेंट (Waste Management) तकनीकों को बढ़ाने के द्वारा स्वच्छता की समस्याओं का समाधान करेगी। स्वच्छ भारत आंदोलन पूरी तरह से देश की आर्थिक ताकत के साथ जुड़ा हुआ है।


Swachh Bharat Abhiyan (SBA) or Swachh Bharat Mission (SBM) or Clean India Mission is a campaign in India that aims to clean up the streets, roads and infrastructure of India’s cities, smaller towns, and rural areas. Run by the Government of India, the mission aims to achieve an Open-Defecation Free (ODF) India by 2 October 2019, the 150th anniversary of the birth of Mahatma Gandhi.


Essay on Swachh Bharat, Swachh Bharat essay in Hindi

Post a Comment

और नया पुराने